रांची, सितम्बर 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड की ओर से सोमवार को अभियंता दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामीण विकास एवं कार्य मंत्री दीपिका सिंह पांडेय मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने 58वें अभियंता दिवस पर संगठन से संबद्ध सभी डिप्लोमा अभियंताओं को विकास की रीढ़ बताते हुए शुभकामनाएं दीं। निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने में योगदान का आह्वान किया। मंत्री ने संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रभु शंकर राम समेत अन्य को प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...