बेगुसराय, अगस्त 28 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया शिव मंदिर के समीप बुधवार को 27 वर्षीय नीतीश चौधरी ने एक कुएं में छलांग लगा दी। इससे उनकी मौत हो गयी। मृतक रजौरा पंचायत के वार्ड-12 निवासी किरण देव चौधरी का पुत्र था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नीतीश की शादी के बाद उसकी पत्नी डेढ़ साल पहले उसे छोड़कर चली गयी थी। उसके बाद वह तनाव की जिंदगी जी रहा था। गुरुवार को वह घर में हंगामा कर निकला। हरदिया में वह कुएं में जाकर छलांग लगा दी। कुआं में छलांग लगाने के बाद स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद कुआं के अंदर से बाहर निकाला गया। उसके बाद इलाज के लिए निजी क्लीनिक लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि कुआं में एक गिरने से मौत की...