अहमदाबाद, अक्टूबर 17 -- गुजरात में नई कैबिनेट की गठन के बाद मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। पिछली टीम से केवल छह मंत्री ही कैबिनेट में खुद को बरकरार रख सके। इन छह मंत्रियों में से हर्ष संघवी को तगड़े प्रोमोशन के साथ डिप्टी सीएम की कमान दी गई है। क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी कैबिनेट में जगह मिली है। इस रिपोर्ट में जानें पिछली कैबिनेट में गृह राज्य मंत्री रहे हर्ष संघवी और रिवाबा जडेजा को किन विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।हर्ष सांघवी के कंधों पर सबसे ज्यादा भार? गुजरात के डिप्टी सीएम हर्ष सांघवी के कंधों पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी रहेगी। उनको नई कैबिनेट में बेहद महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास गृह मंत्रालय के साथ पुलिस, जेल, सीमा सुरक्षा, नागरिक सुरक्षा समेत सबसे ज्यादा और महत्वपूर...