मुंगेर, दिसम्बर 29 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार के सब्जी उत्पादक किसानों के लिए एक बड़ी और राहत भरी पहल की गई है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को हवेली खड़गपुर से बिहार राज्य सब्जी विपणन एवं प्रसंस्करण फेडरेशन के अंतर्गत चयनित प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (पीवीसीएस) के लिए आधारभूत संरचना निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रदेश के पांच प्रखंडों- तारापुर, असरगंज, संग्रामपुर, टेटिया बंबर एवं हवेली खड़गपुर में कुल 5.71 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इनमें 1.14 करोड़ रुपये प्रति इकाई की दर से निवेश किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत पीवीसीएस को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 10 टन क्षमता का कोल्ड स्टोरेज, 20 टन क्षमता का गोदाम, सॉर्टिंग एवं ग्रेडिं...