मुंगेर, अगस्त 15 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि भागलपुर से हावड़ा चलने वाली ट्रेन नंबर 22309/10 वंदे भारत एक्सप्रेस कल यानि 16 अगस्त को जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से रवाना होगी। इससे पूर्व ट्रेन की नई रैक आज जमालपुर पहुंच जाएगी, तथा बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सहित पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, मुंगेर एमएलए प्रणव कुमार, जमालपुर एमएलए डॉ. अजय कुमार सिंह, सीनियर डीएमई केके दास सहित अन्य सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन समारोह का समय 16 अगस्त की दोपहर 3.30 बजे तय किया गया है। इसके लिए जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। वहीं पूर्व रेलवे डीजल शेड जमालपुर के सीनियर डीएमई सह...