लखनऊ, दिसम्बर 30 -- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मंगलवार दिन में पार्क रोड स्थित सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों को देखा। उनका हाल जाना। मिल रहे इलाज और दवाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने अस्पताल के अफसरों को निर्देश दिए कि मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही न की जाए। सर्दी से बचाव के लिए अस्पताल की ओपीडी से लेकर वार्ड तक सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। ब्लोअर, हीटर से गर्म पानी, कंबल आदि की व्यवस्था रखी जाए। इस मौके पर सिविल के सीएमएस डॉ. डीसी पांडेय, एमएस डॉ. एसआर सिंह, डॉ. कुलदीप वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...