हापुड़, जनवरी 21 -- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बुधवार शाम जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंटीग्रेटेड हेल्थ लैब का उद्घाटन किया। वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की गई। वहीं, डिप्टी सीएम ने मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बुधवार शाम डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जिला अस्पताल हापुड़ पहुंचे। यहां उन्होंने 85 लाख की लागत से बनी इंटीग्रेटेड हेल्थ लैब का उद्घाटन किया। इसके बाद वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की गई। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने सीएमओ और अस्पताल की सीएमएस को मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सकों की कमी पूरी करने के लिए जिला स्तर पर वॉक इन इंटरव्यू आयोजित कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची शासन को भेजी जाए ताकि शासन स्तर से शीघ्र स्वीकृति देकर तैनाती सुनिश्चित की...