लखनऊ, जनवरी 23 -- लखनऊ छावनी परिषद के सदर बाजार क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण परियोजना की शुरुआत हुई। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यहां 1500 किलोलीटर क्षमता वाले भूमिगत जलाशय के निर्माण की आधार शिला रखी। कार्यक्रम में फिक्की (सीएमएसएमई) उत्तर प्रदेश के चेयरमैन नीरज सिंह और भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिलान्यास के अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सदर बाजार जैसे घनी आबादी वाले और व्यापारिक क्षेत्र में पानी की बढ़ती मांग को देखते हुए यह परियोजना तैयार की गई है। 1500 केएल क्षमता का यह भूमिगत जलाशय भंडारण और संतुलन के लिए बेहतर विकल्प बनेगा, जिससे पीक डिमांड और आपात स्थिति में भी पानी की कमी नहीं होगी। इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र के लगभग 35,000 नागरिक...