बाराबंकी, सितम्बर 18 -- बाराबंकी। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को अचानक जिला अस्पताल निरीक्षण करने आ धमके। ओपीडी व पैथोलॉजी से मरीज जा चुके थे। निरीक्षण के दौरान कदम कदम पर लापरवाही दिखी। दीवारों पर जाला और परिसर में कूड़े के ढेर मिले। कई जगह जलभराव था। अस्पताल में स्वच्छता की अनदेखी से नाराज डिप्टी सीएम ने सफाई सुपरवाइजर को तलब किया और सभी सफाई कर्मियों के एक दिन का मानदेय रोकने के निर्देश सीएमएस को दिए। वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर सुविधाओं की जानकारी ली। चिकित्सकों व कर्मचारियों की शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। ब्ल्ॉड बैंक की अलमारियों पर जमी थी धूल: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करीब 1.50 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले वह ब्ल्ॉड बैंक पहुंचे। यहां पर ब्ल्ॉड स्टॉक रजिस्टर देखा तो पर्याप्त यू...