महाराजगंज, दिसम्बर 19 -- महराजगंज। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने गुरूवार को हेल्थ वेलनेस सेंटर दरौली का एक्यूएएस तैयारियों का जायजा लिया। डिप्टी सीएमओ ने अभिलेखों की जांच के बाद दवा का वितरण कक्ष, पैथॉलोजी, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट और साफ-सफाई व्यवस्था की जांच की। डिप्टी सीएमओ ने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेंटर एनक्यूएएस में शामिल है। 19 दिसंबर को नेशनल टीम सेंटर में इलाज व्यवस्था की भौतिक सत्यापन करेगी। एनक्यूएएस मानक पर खरा उतरने के लिए सभी बिंदुओं की जांच कर उसे पूरा कर लिया जाय। इस मौके पर बीपीएम सूर्यप्रताप सिंह, एआरओ आदित्य प्रताप सिंह, सीएचओ विनीता पाठक, एएनएम पुनीता पटेल और सीमा सिंह मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...