महाराजगंज, अक्टूबर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र में संचालित एक निजी अस्पताल की ओटी को डिप्टी सीएमओ की टीम ने शुक्रवार को सील कर दिया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने बताया कि निजी अस्पताल की कमियों के संबंध में किसी ने शिकायत की थी। इसकी मौके पर जांच कर ओटी सील कर दी गई है। बताया कि जिन डॉक्टरों के नाम अस्पताल के बोर्ड पर अंकित हैं, मौके पर वे डॉक्टर नहीं मिले। मरीजों का इलाज करते हुए अप्रशिक्षित लोग मौजूद पाए गए। उन्होंने अस्पताल संचालक पर नाराजगी भी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...