गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार की गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट की एओए ने अगले महीने होने जा रहे एओए चुनाव के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार को चुनाव अधिकारी नियुक्त करने का मांग पत्र सौंपा। एओए अध्यक्ष एएन त्रिपाठी ने मांगपत्र में लिखा है कि सोसाइटी में आम सभा बुलाने के लिए भी प्रशासन से पुलिस बल मांगना पड़ता है। इसलिए ईमानदारी और पारदर्शिता से चुनाव कराने के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा चुनाव अधिकारी नियुक्त होना अनिवार्य है। मीडिया प्रभारी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया आवास विकास परिषद ने लगभग सभी बचे हुए फ्लैट्स बीते महीने आवंटित कर दिए हैं। ऐसे में अब आगामी चुनाव उपरांत लगभग 1200 मतदाताओं वाली विशाल एओए का गठन होगा। इस अवसर पर संयुक्त सचिव देवेंद्र पाल, निवासी शंकरलाल वत्स आदि उपस्थित रहे। - गुलशन भारती

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...