फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- फतेहपुर। डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आरआर सोनी ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का शीत कालीन निरीक्षण किया। जिसके दौरान कोहरे में दुर्घटनाओं को रोके जाने के लिए अभियान चलाकर नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की हिदायत दी। साथ ही कार्यालय के दस्तावेजों की भी जांच की। डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जाए। साथ ही कोहरे के समय होने वाली दुर्घटनाओं को रोके जाने के लिए शिविर लगाकर लोगो को जागरुक करने के साथ ही वाहनों में लगे रिफ्लेक्टरों की जांच बारीकी से की जाए। यह तय किया जाए कि वाहनों के रिफ्लेक्टर नए होने के साथ ही दिखने भी चाहिए जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। कहा कि यातायात, पुलिस व सड़क सुरक्षा से सम्बंधित अन्य विभागों के ...