बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती। बस्ती डिपो में बसों के संचालन की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सोमवार को डिपो को एक संविदा चालक और दो परिचालक की तैनाती हुई। डिपो में कर्मियों की संख्या बढ़ने से बसों के संचालन में सहूलियत मिलेगी, जिससे यात्रियों को सफर में आसानी होगी। रोडवेज प्रशासन ने तैनात संविदा चालक और परिचालकों को रुट निर्धारित कर दिया गया है। डिपो के एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि अभिषेक वर्मा संविदा चालक, दीनदयाल और जितेंद्र कुमार को परिचालक के पद पर तैनाती दी गई है। उन्होंने बताया कि बसों के संचालन को लेकर विभिन्न मार्गों पर इनकी तैनाती की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...