अमरोहा, सितम्बर 21 -- डिडौली कोतवाली परिसर में शनिवार दोपहर मिशन शक्ति अभियान के पंचम चरण का शुभारंभ किया गया। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वालंबन को समर्पित इस चरण की शुरुआत एलईडी स्क्रीन पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाकर की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कानूनों, सरकारी योजनाओं तथा आत्मनिर्भर बनने के उपायों की जानकारी दी गई। एसआई नेहा नेहरा ने बताया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाना है। ताकि वह समाज में आत्मविश्वास के साथ अपनी भूमिका निभा सकें। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह, एसआई कमल सिंह मलिक, राकेश कुमार व शिक्षिका नाजिया, तृप्ति, मोनिका, वीर सिंह कश्यप मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...