हजारीबाग, जून 10 -- हजारीबाग प्रतिनिधि। लोहसिंघना थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिटेंशन सेंटर से तीन बांग्लादेशी सोमवार को फरार हो गए। इसमें दो महिला और एक पुरुष शामिल है। फरार हुए आरोपियों की पहचान बंगलादेश के ढाका के गाजीपुर निवासी रीना खान उर्फ रीना देवी,चातग्राम निवासी निपाह अख्तर खुशी और बगरेहट निवासी मो नजमुल हांग के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को हाल ही में हजारीबाग की डिटेंशन सेंटर में लाया गया था। रीना खान उर्फ रीना देवी को जामताड़ा जेल से चार फरवरी 2022 को, निपाह अख्तर खुशी को रांची जेल से 28 सितंबर 2024 को और मो नजमुल हांग को दुमका जेल से 01 मार्च 2025 को हजारीबाग डिटेंशन सेंटर लाया गया था। बताया जाता है कि तीनों आरोपी कमरे में कुर्सी लगाकर छत पर लगे शीट को हटाकर फरार हो गए है। हालांकि आरोपी कैसे फरार हुए इस पर पुलिस की ओर से चुप्...