प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज। एनसीआर की सबसे वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस में एक महिला यात्री का बैग छीनकर युवक भाग निकला। देवघाट, झलवा निवासी स्मृति यादव ने प्रयागराज जीआरपी थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि उसका स्लीपर बोगी में आरक्षित टिकट था। सात सितंबर को जैसे ही ट्रेन नई दिल्ली से चली कि अचानक से एक युवक पहुंचा और उसका बैग छीनकर भाग निकला। बैग में मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान था। प्रयागराज पहुंचने के बाद स्मृति ने प्रयागराज जीआरपी से शिकायत की।पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आधार पर विवेचना नई दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया है। हैरानी की बात ये है कि सबसे वीआईपी ट्रेन में जीआरपी की स्कॉट चलती है। बावजूद इसके इस ट्रेन में छिनैती की घटना हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...