हरिद्वार, जनवरी 10 -- डिवाइन लाइट स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवकों ने विशेष शिविर के तीसरे दिन जमालपुरकलां में डिजिटल साक्षरता को लेकर रैली निकाली। इसका उद्देश्य आमजन को मोबाइल, इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं के सुरक्षित एवं सही उपयोग के प्रति जागरूक करना था। शनिवार को स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर डिजिटल भुगतान करते समय सावधानी, संदिग्ध कॉल और फर्जी लिंक से दूरी और ओटीपी साझा न करने जैसे सुझाव भी दिए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि आज डिजिटल साक्षरता जरूरी हो गई है। इसके अभाव में लोग आसानी से ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं, इसलिए जागरूकता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी ने बौद्धिक सत्र में कहा कि युवाओं को 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हि...