जामताड़ा, सितम्बर 29 -- डिजिटल संवाद/ दुर्गा पूजा में भीड़ को नियंत्रित करने पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा जिले में दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है। जगह-जगह पर पूजा पंडाल बनाकर माता की पूजा अर्चना की जा जाती है। जामताड़ा जिले में कुल 119 स्थानों पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है। पूजा के दौरान भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है। वहीं पूजा देखने के लिए पंडाल में लोगों की भीड़ भी उमड़ती है। जिस कारण प्रशासन द्वारा हर पूजा कमेटी को गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश जारी किया है, ताकि लोगों को परेशानी न हो। इसको लेकर लोगों द्वारा भी तरह-तरह के सुझाव दिए गए हैं, ताकि पूजा पंडाल तथा मेला में आने वाले लोगों को परेशानी न हो। अमित कुमार सिंह: दुर्गा पूजा के दौरान जहां ज्यादा भीड़ उमड़ती है, वहां पर सीसीटीवी ...