हाथरस, मई 28 -- जिले के पीएम श्री स्कूलों में जल्द स्थापित की जाएगी लाइब्रेरी सभी स्कूलों में फर्नीचर लगाया जा चुका,जल्द लगेंगे स्कूल पीएम श्री स्कूलों पर शासन की नजर रहती है,इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अब शासन स्तर से डिजीटल लाइब्रेरी पीएम श्री स्कूलों में स्थापित कराई जा रही है। जिससे कि विद्यार्थियों को बेहतर ज्ञान मिल सके। जनपद में 11 उच्च प्राथमिक व 01 प्राथमिक विद्यालय पीएम श्री स्कूल के रूप में संचालित है। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा के अलावा खेल गतविधियां आयोजित कराई जाती है। प्रशासनिक सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी समय समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करके वहां की स्थिति को देखते है। विद्यालयों में बेहतर पढ़ाई के लिए निरंतर प्रयास जा...