गुमला, जनवरी 24 -- भरनो प्रतिनिधि। मोबाइल,कंप्यूटर और अन्य डिजिटल उपकरणों के बढ़ते उपयोग से आंखों की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए प्रेम सागर फाउंडेशन और राज विद्या केंद्र वनटोली भरनो के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन गुमला डॉ. शंभू नाथ चौधरी ने फीता काटकर किया।उद्घाटन के मौके पर डॉ.चौधरी ने कहा कि आज की डिजिटल जीवनशैली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की आंखों पर बुरा असर डाल रही है। लंबे समय तक स्क्रीन देखने से आंखों में जलन, धुंधलापन और कमजोरी जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि समय पर आंखों की जांच नहीं कराई गई तो छोटी समस्या भी गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है। ऐसे में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर समाज के लिए बेहद उपयोगी साबित होते हैं, खासकर गरीब औ...