बदायूं, सितम्बर 10 -- गिंदों देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. सरला देवी चक्रवर्ती के संरक्षण में साक्षरता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य ने कहा कि इस वर्ष के समारोह का विषय डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना है। समारोह में देश भर में पढ़ने, लिखने, गणना करने और आजीवन सीखने के कौशल को सक्षम करने में डिजिटल तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति वर्मा ने कहा कि सच्ची प्रगति तभी हासिल होगी जब साक्षरता हर नागरिक के लिए एक जीवंत वास्तविकता बन जाएगी। कार्यक्रम अधिकारी अवनीशा वर्मा मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...