चाईबासा, दिसम्बर 15 -- नोवामुंडी, संवाददाता। टाटा स्टील की ओर से रविवार को वीटी सेंटर में आईबीएम भुवनेश्वर प्रक्षेत्र की काटामाटी आयरन माइंस की ओर से आयोजित 27वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह आयोजित हुई। इस वर्ष थीम था डिजिटल माइनिंगः आज का परिवर्तन, कल का संरक्षण। समारोह में विभिन्न खदान कंपनी से पहुंचे अधिकारियों में कन्वेनर सुशांत विस्वाल(हेड,जियोलॉजी एंड एन्विरोमेंट, मेसर्स फकोर लिमिटेड) के नेतृत्व में पर्यावरण की सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण और खनिज संसाधनों का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए खनन पृष्ठ का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में विक्रम केशरी तांती(सीनियर मैनेजर, जियोलॉजी, मेसर्स ओएमसी,लिमिटेड),दशरथी बेहरा(माइंस मैनेजर,यजदानी स्टील एंड पावर लिमिटेड एवं संगीता बेहुरिया, डिप्टी मैनेजर,जियोलॉजी,मेसर्स ओएमसी,लिमिटेड) शामिल थे। नि...