मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में लगाए गए 31 डिजिटल बोर्ड (वीएमडी) पर विज्ञापन चलाने को लेकर स्मार्ट सिटी ने शॉर्ट टेंडर जारी किया है। इसके तहत शुरू में तीन महीने का अनुबंध होगा। प्रक्रिया के अंतर्गत बोली लगाने वाले को मासिक दर बतानी होगी और सबसे अधिक दर देने वाले का चयन किया जाएगा। अहम पहलू यह भी है कि विज्ञापन दिखाने का समय स्मार्ट सिटी के साथ तय होगा। टेंडर में शामिल होने की आखिरी तारीख 23 सितंबर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...