फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद। सरकारी स्कूलों में डिजिटल प्रयोग नहीं होने पर अध्यापकों पर गाज गिरेगी। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। डिजिटल बोर्ड का प्रयोग सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रमुख को दी गई है। शिक्षा निदेशालय को अध्यापकों द्वारा डिजिटल बोर्ड प्रयोग नहीं करने की शिकायत प्राप्त हुई हैं। प्रदेश सरकार ने राजकीय स्कूलों में डिजिटल बोर्ड का प्रयोग कक्षाओं को अधिक आकर्षक और इंटरैक्टिव बनाने, पाठों को स्पष्ट रूप से समझाने और आधुनिक शिक्षण तकनीकों के माध्यम से छात्रों की सीखने की क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से लगवाए थे। शिक्षक वीडियो, प्रेजेंटेशन और ऑनलाइन सामग्री का उपयोग करके पढ़ाई रोचक बना सकें। सरकार की योजना बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने की है, लेकिन जिले...