बिहारशरीफ, दिसम्बर 26 -- डिजिटल फसल सर्वे से फर्जीवाड़े पर रोक, सही किसानों को लाभ मोबाइल एप और जियोटैगिंग से हो सकेगी रीयल टाइम मॉनिटरिंग किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने में नहीं होगी देरी प्रशिक्षित हुए कर्मी, जनवरी के पहले हफ्ते से सर्वे की होगी शुरुआत फोटो डिजिटल : शहर के टाउन हॉल में डिजिटल फसल सर्वे के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक (शष्य) राकेश कुमार, डीएओ डा नितेश कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा की खेती-किसानी अब पूरी तरह डिजिटल होने जा रही है। खरीफ के बाद अब रबी सीजन का डिजिटल क्रॉप सर्वे जनवरी के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि योजनाओं में होने वाले फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगी और सही किसानों को समय पर मुआवजा या मदद मिल सकेगी। बुधवार को शहर के टाउन ...