दरभंगा, जनवरी 23 -- दरभंगा। यह विश्वविद्यालय आपकी संस्था है, ठीक उसी प्रकार समर्थ मॉड्यूल भी आपके संवर्द्धन के लिए ही है। समर्थ भारत सरकार की अनूठी पहल है, जो शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए मंच प्रदान करता है। लनामिवि में गुरुवार को समर्थ मॉड्यूल की समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा सलाहकार बैद्यनाथ यादव ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल में पांच पैकेज और 44 मॉड्यूल हैं, जिसे समुचित प्रयास से अनुप्रयुक्त करना चाहिए। जैसा कि नाम से विदित है, समर्थ आपको हर प्रकार से सामर्थ्यवान बनाता है। हमें अपने संसाधनों का भरपूर प्रयोग करना चाहिए। परीक्षा विभाग की ओर से ऑनलाईन स्टूडेंट ग्रीवांस पोर्टल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को लंबी कतार से राहत मिली। कुलपति प्रो. संजय कुमार ...