किशनगंज, दिसम्बर 21 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज पुलिस डिजिटल पुलिसिंग की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है।अनुसंधानकर्ताओं को भी डिजिटल पुलिसिंग को लेकर समय समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाता है।अब थाने से विभागों में भेजे जाने वाला पत्राचार भी ऑनलाइन हो रहे है। जिले के 24 थाने कंप्यूटर से लैस हो चुके है। जिसमें किशनगंज सदर थाना, ठाकुरंगज थाना, बहादुरगंज थाना,कोचाधामन थाना,साइबर थाना,महिला थाना, पोठिया थाना, दिघलबैंक थाना,गलगलिया, टेढ़ागाछ, क़ुर्लिकोट, फतेहपुर, कोढोबारी , एससीएसटी, यातायात थाना सहित अन्य थानों में कम्प्यूटर लगाए जा चुके हैं। कंप्यूटर संचालन के लिए अलग से कर्मी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। कुछ थाना में कार्यपालक सहायक और कुछ थाना में कम्प्यूटर में दक्ष पुलिस कर्मी कंप्यूटर का संचालन कर रहे हैं। इसके अलावा छह माह पूर्व सभी अनुसंधानकर्ता...