बक्सर, जनवरी 14 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। सामग्री खरीददारी के बाद अब उपभोक्ता ठगे नहीं जायेंगे। यदि उनके साथ गलत हो रहा है तब उन्हें चुप रहने की जरूरत नहीं है। डिजिटल तकनीक और सरकारी पहलों के सहारे उपभोक्ता अपने अधिकारों की रक्षा खुद कर सकेगा। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के संकेत पटना में आयोजित एकदिवसीय उपभोक्ता संरक्षण कार्यशाला से मिले। जिसमें बक्सर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने सक्रिय भागीदारी निभाई। आयोजित इस कार्यशाला में पूर्वी भारत के विभिन्न राज्यों से आए विशेषज्ञों, अधिकारियों और उपभोक्ता प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य फोकस डिजिटल माध्यमों के जरिए उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित और पारदर्शी निपटारे पर रहा। ई-जागृति पोर्टल, मोबाइल ऐप और राष्ट्रीय उपभोक्त...