अयोध्या, सितम्बर 11 -- अयोध्या,संवाददाता। बुधवार को डिजिटल क्रॉप सर्वे मे ड्यूटी लगाए जाने के विरोध मे उप्र ग्राम रोजगार सेवक संघ की जनपद शाखा अयोध्या की बैठक जिला मुख्यालय पर संगठन के जिलाध्यक्ष अमरदीप गौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के बाद जिला अध्यक्ष की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मनरेगा उपेन्द्र कुमार पाठक से मुलाकात कर डिजिटल क्रॉप सर्वे मे आने वाली परेशानियों के संबंध मे ज्ञापन सौंपा। रोजकार सेवकों का कहना है कि राजस्व विभाग द्वारा लेखपालों को किनारे करके राजस्व विभाग के बारे में अनुभवहीन ग्राम रोजगार सेवकों को जो ग्राम्य विकास से संबंधित है उनसे जबरदस्ती खरीफ फसल-2025 का डिजिटल क्रॉप सर्वे कराया जा रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष अमरदीप गौड़ ने बताया कि इस समय जगह-जगह खेतों में पानी भरा हुआ है तथा ग्राम रोजगार सेवकों की ड्य...