पिथौरागढ़, जनवरी 28 -- पिथौरागढ़। डिजिटल क्राप सर्वे में पिथौरागढ़ पूरे प्रदेश में अभी दूसरे स्थान पर है। देवलथल और कनालीछीना तहसील में अंश निर्धारण का काम पूरा हो चुका है। डीएम ने आशीष ने पटवारी और कानूनगो को फील्ड में भेजकर जल्द अंश निर्धारण की कार्रवाई पूर्ण करने के आदेश दिए हैं। पिथौरागढ़ जिला सभागार में डीएम आशीष भटगांई की अध्यक्षता में अंश निर्धारण, डिजिटल क्रॉप सर्वे और निर्विवाद उत्तराधिकार मामलों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक हुई। 1635 राजस्व ग्रामों में से 987 ग्रामों में अंश निर्धारण पूर्ण किया जा चुका है, जबकि 648 ग्रामों में कार्य प्रगति पर है। देवलथल और कनालीछीना तहसील में अंश निर्धारण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। डिजिटल क्रॉप सर्वे में 404 गांवों में से 83 गांवों में सर्वे कार्य शुरू हो चुका है, जिसमें पौड़ी...