गया, जुलाई 9 -- डिजिटल क्रांति के युग में पुस्तकालय और सूचना विज्ञान का महत्व दिनानुदिन बढ़ता जा रहा है। 21वीं शताब्दी की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण पुस्तकालय व सूचना विज्ञान की शिक्षा की मांग बढ़ रही है। अपने व्यवसायिक प्रकृत के कारण पुस्तकालय और सूचना विज्ञान का पाठ्यक्रम चलाने की मांग हर क्षेत्र में बढ़ रही है। बिहार राज्य का मगध क्षेत्र इसका अपवाद नहीं है। उक्त वक्तव्य दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के माननीय कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने दिया। कुलपति ने बताया कि पुस्तकालय और सूचना विज्ञान के पाठ्यक्रम की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय वर्तमान 2025-26 अकादमिक वर्ष से 2 वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.लिब. आईएससी-एम. लिब. आईएससी पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम बिहार के पुस्तका...