संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- लोहरौली हिन्दुस्तान संवाद सेमरियवां ब्लॉक में तैनात पंचायत सहायकों ने डिजिटल क़ृषि क्राप सर्वे का बहिष्कार किया। पंचायत सहायकों ने आधा दर्जन समस्याओं को गिनाया। अलग-अलग पंचायत सहायकों ने अपनी समस्या का ज्ञापन एपीओ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया। ब्लॉक अध्यक्ष रिज़वानुल हक़ ने बताया ने क़ृषि क्राप सर्वे में काफी समस्या है। उन्होंने बताया पंचायत सहायकों के पास उच्च गुणवत्ता का मोबाइल न होना, वर्षा के मौसम में खेतों में जहरीले जीव जंतुओं से खतरा,गाटे की लोकेशन की दूरी 20 मीटर, पिछले वर्ष का सर्वेयर अनुदान राशि न मिलना व घाटे का लोकेशन 20 मीटर होने अनेक स्थानों पर पानी में घुस कर सर्वे कार्य हो पाना कठिन है। इस के मतदाता पुनरीक्षण व डिजिटल क़ृषि क्राप सर्वे दोनों एक साथ होंना मुश्किल है।इन सब समस्याओं के चलते पंचायत स...