नोएडा, जून 18 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा खुलवाए गए खाते में ठगी की रकम आई थी। डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि एक महिला ने 26 मई को साइबर क्राइम थाने में आकर ठगी की शिकायत दी। महिला के साथ डिजिटल अरेस्ट कर ठगी हुई थी। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया था कि ठगों ने दूरसंचार विभाग का अधिकारी बताकर उनसे संपर्क किया। ठगों ने अवैध प्रचार-प्रसार और शोषण करने का आरोप लगाकर महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। वे पुलिस और सीबीआई का अधिकारी बनकर उससे पूछताछ करने लगे। फर्जी कागजात भेजकर महिला को गिरफ्तारी का डर दिखाया गया। आखिर में डरी सहमी महिला ने ठगों द्वारा बताए गए खाते में 14 लाख पांच हजार 300 रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगों...