मुंबई, दिसम्बर 29 -- डिजिटल अरेस्ट का एक नया तरीका सामने आया है। साइबर अपराधियों ने पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों के रूप में खुद को पेश किया। फिर एक फर्जी ऑनलाइन कोर्ट लगाई। इसमें एक व्यक्ति ने अपना परिचय जस्टिस चंद्रचूड़ के रूप में दिया और महिला से 2 महीने में 3.71 करोड़ ठग लिए। पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गुजरात से एक आदमी को गिरफ्तार किया गया है। उस पर मुंबई की 68 साल की एक महिला से डिजिटल गिरफ्तारी के जरिए हड़पे गए 3.71 करोड़ रुपए में से एक बड़ा हिस्सा लेने का आरोप है। अधिकारी ने बताया कि साइबर अपराधियों ने दक्षिण मुंबई के कोलाबा थाने के स्टाफ और केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों के रूप में खुद को पेश किया।फर्जी ऑनलाइन अदालत भी लगाई अपराधियों ने एक फर्जी ऑनलाइन अदालत की सुनवाई भी करवाई। इसमें एक आदमी ने पीड़िता को अ...