बिजनौर, जनवरी 10 -- जिले के साइबर थाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने सेवानिवृत शिक्षिका से करीब 10 दिन पहले डिजिटल अरेस्ट कर हुई करीब 29 लाख की साइबर ठगी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में शामिल तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साइबर ठगो के पास से 23, 500 रूपये, तीन मोबाइल छह आधार कार्ड, एक डेबिट कार्ड और एक चेक बुक बरामद की है। पुलिस गिरोह के सरगना व एक अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। 31 दिसंबर 2025 को थाना नजीबाबाद के मोहल्ला हवेली तला निवासी सेवानिवृत शिक्षिका तोज़िहा सुल्ताना ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सेवानिवृत शिक्षिका ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने वीडियो कॉल की और खुद को टेलीकॉम कंपनी व सीबीआई का अधिकारी बताया। कॉल करने वाले ने एक फोटो दिखाकर कहा कि महिला के नाम से एक संदिग्ध मोबाइल नंबर चल रहा ह...