नोएडा, सितम्बर 18 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराध थाना पुलिस ने वाणिज्य विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ 70 लाख रुपये की ठगी के मामले में गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के बैंक खातों में 17.48 लाख रुपये भी फ्रीज कराए गए। इस रकम को कानूनी प्रक्रिया के तहत दिलाने की कवायद शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-62 निवासी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि उनके मोबाइल पर नौ सितंबर को अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने जानकारी दी कि उनके मोबाइल नंबर से लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसके संबंध में मुकदमा दर्ज है। इसी दौरान उनके केस को मुंबई पुलिस विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया। यहां एक कथित पुलिसकर्मी ने बताया कि दर्ज केस के मुताबिक जेट एयरवेज के सह संस्थापक नरेश गोयल के साथ उनका नाम मन...