गोरखपुर, अगस्त 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखनाथ इलाके में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर 14 लाख रुपये की जालसाजी हुई थी। साइबर पुलिस ने उनके 13.87 लाख रुपये वापस करवा दिए। रुपये वापस आने के बाद खुश शिक्षक ने एसपी सिटी अभिनव त्यागी से मिलकर पुलिस टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले इंद्रजीत शुक्ल रिटायर्ड शिक्षक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया था कि 27 जुलाई को दोपहर करीब तीन बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल किया। उसने कहा कि मैं एनआईए का अधिकारी बोल रहा हूं। तुम पाकिस्तानी आतंकवादियों से बातें करते हो। आतंकवादियों से पैसे की लेन-देन भी करते हो। तुम्हें 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है। जांच होगी। यह सुनकर वह हैरान रह गए। उन्होंने कहा- आपको गलतफहमी हो गई है। मैं बुजुर्ग इंसान भ...