मुंगेर, जुलाई 20 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने सीबीसीएस कोर्स के तहत डिग्री सेमेस्टर-1, शैक्षणिक सत्र- 2025-29 में नामांकन को लेकर शनिवार को पहली मेधा सूची जारी कर दिया है। जिसके तहत सोमवार 21 जुलाई से पहली मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मुंविवि के डीएसडब्ल्यू प्रो देवराज सुमन ने बताया कि डिग्री सेमेस्टर-1, में नामांकन को लेकर पहली मेधा सूची जारी कर दी गई है। जिसके तहत इसमें शामिल विद्यार्थी को 21 से 27 जुलाई के बीच निर्दिष्ट कालेजों में अपने दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराते हुए आनलाइन नामांकन शुल्क का भुगतान कर नामांकन कराना है। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि नामांकन के पहले पहली मेधा सूची में शामिल विद्यार्थी को आनलाइन आवेदन की छायाप्रति, डैसबोर्ड से कालेज आवंटन से संबंधित ...