गुड़गांव, जनवरी 20 -- गुरुग्राम। सोहना रोड स्थित जीडी गोएनका विश्वविद्यालय में मंगलवार को विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह छात्रों की शैक्षणिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में सामने आया, जिसमें शिक्षा, उत्कृष्टता और नेतृत्व मूल्यों का उत्सव मनाया गया। दीक्षांत समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनना है। उन्होंने छात्रों से ईमानदारी, नवाचार और संवेदनशील नेतृत्व को अपनाने का आह्वान किया। समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी एवं स्वर्ण जयंती वित्तीय प्रबंधन संस्थान के महानिदेशक डॉ. राज नेहरू, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) ज...