अल्मोड़ा, जनवरी 13 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विवि में डिग्री के लिए हजारों छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इस बार विश्वविद्यालय अपना पहला दीक्षांत समारोह मनाएगा। इसमें अब तक पास आउट हो चुके सभी छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। एसएसजे विवि को अस्तित्व में आए हुए पांच साल से भी अधिक समय हो गया है। विश्वविद्यालय से स्नातक के तीन बैच अब तक निकल चुके हैं। वहीं, स्नातकोत्तर में चार बैच के छात्र यहां से अध्ययन कर जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...