बदायूं, जनवरी 25 -- महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार सिंह ने संयुक्त प्रांत से लेकर वर्तमान उत्तर प्रदेश तक के इतिहास, स्थापना और विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर पोस्टर, भाषण व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में पायल महेश्वरी प्रथम रहीं। भाषण प्रतियोगिता में बबीता यादव व मंतशा अल्वी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में आस्था महेश्वरी, यामिनी वार्ष्णेय, मंतशा अल्वी, अलीशा, हनी मुस्कान, क्रांति व सपना संयुक्त रूप से विजेता रहीं। कार्यक्रम का संचालन शाहबुद्दीन अली ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...