काशीपुर, सितम्बर 16 -- बाजपुर संवाददाता। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला उत्पीड़न शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में छात्राओं के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां पर छात्राओं को विभिन्न जानकारियां दी गई। मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला उत्पीड़न शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी नव प्रवेशी छात्राओं का महिला प्रकोष्ठ से परिचय करवाने के लिए किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजनीति विभाग की अध्यक्ष डॉ.वंदना बंसल ने महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों से परिचय कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की महिला विकास प्रकोष्ठ की संयोजक एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ.मनोहार आर्य ने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं एवं महिला कर्मचारी को सुरक्षित, संरक्षित सहायक वातावरण प्रदा...