अलीगढ़, दिसम्बर 24 -- दादाें, संवाददाता। क्षेत्र के एक निजी महा विद्यालय पर परीक्षा उपरांत छात्र नेता भूपेंद्र यादव व उमेश यादव के नेतृत्व में एमए राजनैतिक विज्ञान के छात्रों ने आलमपुर पर पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया। छात्र नेता भूपेंद्र यादव ने बताया कि इस क्षेत्र के छात्रों की लंबे समय से यह मांग है कि पीजी कॉलेज का निर्माण कराया जाए। कोई सरकारी उच्च शिक्षण संस्थान न होने की वजह से गरीब मजदूर किसान परिवेश से आने वाले छात्रों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्राइवेट कॉलेजों की मंहगी फीस बहन न कर पाने के कारण बहुत से छात्र अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते है। इधर आए दिन निजी कॉलेजों के छात्रों के शोषण की घटनाएं आम हो गई है पूर्व उपाध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि हम लंबे समय से कॉलेज निर्माण की मांग को लेकर मु...