लखनऊ, जून 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राजकीय डिग्री कॉलेजों के प्रवक्ताओं व प्रधानाचार्यों के ऑनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। 14 जून को तबादले के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे शिक्षक जिनके स्थानांतरण के तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं, वही आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। शिक्षक व प्रधानाचार्य वेबसाइट https://hiedup.upsdc.gov.in/gdctransfer के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं ऐसे राजकीय डिग्री कॉलेज जहां पर तीन से कम प्रवक्ता हैं, वहां प्रतिस्थानी शिक्षक के कार्यभार ग्रहण करने पर ही स्थानांतरण आदेश जारी किया जाएगा। आठों आकांक्षी जिलों के शिक्षक स्थानांतरण के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। यहां सिर्फ दूसरे जिलों के शिक्षक स्थानांतरित होकर आ सकेंगे। विशेष सचिव, उच्च शिक्षा गिरिजेश कुमार त्यागी की ओर से बुधवार को स्थानांतरण नीति जारी क...