हाथरस, सितम्बर 20 -- डिग्री कालेज में आयोजित हुई प्रतियोगिता -(A) श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हाथरस में प्राचार्या प्रोण सुषमा यादव के दिशा निर्देशन में श्काका हाथरसी कल्चरल क्लब के तत्त्वावधान में स्वच्छ भारत स्वच्छ भारत विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वच्छ वातावरण से स्वस्थ जीवन के महत्त्व को उजागर करना था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती, बीए पंचम सत्र, द्वितीय स्थान खुशी परमार ;एम ए प्रथम सत्र, तृतीय स्थान अनुष्का ;बीए प्रथम सत्र ने प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्चरल क्लब प्रभारी डॉ मधु, नेहा यादव,डॉ प्रियंका सरोज, डॉ रेनू सिंह, रेशमा देवी का योगदान रहा। निर्णायक मंडल में प्रो रंजना सिंह,डॉ शशि, ड...