नई दिल्ली, जुलाई 10 -- फिल्म इंडस्ट्री और गॉसिप का पुराना नाता है। पहले के जमाने में मैगजीन्स के कॉलम्स में कई बार ऐसी कहानियां छप जाती थीं जिनका सच से दूर-दूर तक लेना-देना नहीं होता था। अब रजा मुराद ने खुद से जुड़ी एक ऐसी ही घटना का जिक्र किया। खबर थी कि राजेश खन्ना ने शूटिंग के दौरान रजा मुराद को थप्पड़ मार दिया था। वजह थीं डिंपल कपाड़िया। अब रजा मुराद ने अपने साइड की स्टोरी बताई है।क्या था मैगजीन का दावा रजा मुराद फिल्मी चर्चा पॉडकास्ट में थे। उन्होंने बताया कि यह चर्चा एक पुरानी फिल्मी मैगजीन से उड़ी। जिसका नाम 'उर्वशी' था। वह बताते हैं, 'मैगजीन ने लिखा था कि रजा मुराद और डिंपल कपाड़िया एक ही कार में फिल्मसिटी ए। राजेश खन्ना वहां शूटिंग कर रहे थे। रजा मुराद उनसे बात करने लगे और कहा कि डिंपल उनके साथ ही चल लें, इस वजह से राजेश खन्ना ने...