बुलंदशहर, दिसम्बर 31 -- खुर्जा। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र की शिव कॉलोनी में लगी डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा अज्ञात ने क्षतिग्रस्त कर दी। मामले में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने पुलिस अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। खुर्जा जंक्शन की शिव कॉलोनी परिसर में डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी है। प्रतिमा की अंगुली को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। बुधवार सुबह जानकारी होने पर लोग एकत्रित हो गए। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश सागर, जिला प्रभारी बलराज गौतम, प्रमोद सागर, राजकुमार प्रधान, लोकेश, राहुल, रोहित गौतम समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे। सतीश गौतम ने बताया कि किसी शरारती तत्व की ओर से डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है। इससे समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जांच कर मुकदमा दर्ज कर...