मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- गांव भैंसी निवासी कुश्ती खिलाड़ी तनु रानी का 14 अक्टूबर को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नेशनल अवार्ड 2025 के लिए चयन हो गया है। अवार्ड के लिए चयनित होने पर खिलाड़ी तनु रानी बहुत खुश है। रविवार को स्थानीय डाक बंगले पर गांव भैंसी निवासी कुश्ती खिलाड़ी तनु रानी अपने परिजनों के साथ क्षेत्रीय विधायक मदन भैया से मिली और उन्होंने विधायक मदन भैया से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नेशनल अवार्ड 2025 के लिए पत्र लिखवाया। विधायक मदन भैया ने तत्काल ही खिलाड़ी तनु रानी के लिए संस्तुति पत्र लिखकर भेजा, जिसके चलते खिलाड़ी तनु रानी का चयन हो गया है। कुश्ती खिलाड़ी तनु रानी ने कजाकिस्तान में हुई प्रतियोगिता के दौरान सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...