रुद्रपुर, अगस्त 27 -- किच्छा, संवाददाता। किच्छा में डॉ. गौरांग मोहपात्रा को बंधक बनाने की घटना के 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपी की कार को ट्रेस नहीं कर पाई है। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कार को ट्रेस करने प्रयास किए जा रहे हैं। बीते मंगलवार लगभग दो बजे एक व्यक्ति स्विप्ट डिजायर कार से होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गौरांग मोहपात्रा के क्लीनिक पर आया था। स्वयं को सीआईडी अफसर बताते हुए उन्हें घर में उनकी पत्नी के साथ बंधक बना लिया था। पिस्टल से गोली मारने की धमकी देकर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पूरे घर की तलाशी ली। डॉ. गौरांग व उनकी पत्नी को दो घंटे तक बंधक बनाकर प्रताड़ित किया। पूरी घटना क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद आरोपी बंडिया क्षेत्र में दो झोलाछाप क्लीनिक में भी गया और धमका कर रंगदारी वस...